पोते ने पूूरी की बाबा की अंतिम इच्छा, हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा, स्वागत को उमड़ी भीड़

उन्नाव के एक गांव में सोमवार सुबह बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला। गांव का एक बेटा शादी कर अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचा तो आसपास के गांव वाले भी उसकी दुल्हन का स्वागत करने के लिए पहुंच गए। नई बहू को  हेलीकॉप्टर से उतरते हुए देखने का आलम यह था कि सुबह से गांव के लोग खेत में हेलीपैड के पास पहुंचने लगे।