घायल वृद्ध की सैफई पीजीआई में मौत

ऊसराहार क्षेत्र में बुधवार शाम को वाहन की टक्कर से घायल वृद्ध की सैफई पीजीआई में मौत हो गई। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। तीन अन्य सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ऊसराहार थाना क्षेत्र के जगमोहनपुरा गांव निवासी वृद्ध लटूरीप्रसाद (75) को बुधवार शाम किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। उन्हें सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सैफई थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के राजपूत कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार करनपुरा मोहल्ला निवासी अपने दोस्त रिषभ पाठक के साथ बुधवार शाम को बाइक से उदी की ओर जा रहे थे। नशियां जी मंदिर के पास किसी गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह दोनों युवक घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इकदिल थाना क्षेत्र के विकास कालोनी निवासी अमन को भीखेपुर गांव के पास कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी तरह फ्रेेंड्सकालोनी थाना क्षेत्र के विचपुरी खेड़ा निवासी मुकेश को पैदल जाते समय कार ने गांव के बाहर टक्कर मारकर घायल कर दिया। सिविललाइन थाना क्षेत्र में सांई की मडैय़ा निवासी ममता लुहन्ना गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर पकड़ लिया है।