ट्रक से बचने के चक्कर में गड्ढों में धंसे बस के पहिये

झांसी से बरेली जा रही रोडवेज की एक बस शुक्रवार रात सेंगूर नदी पुल के पास गंभीर हादसे का शिकार होते होते बच गई। बस के पहिये खाई की ओर गड्ढों में धंस गए। इस हादसे में किसी यात्री के चोट नहीं आई।


करीब 40 सवारियों को लेकर रोडवेज की एक बस झांसी से बरेली जा रही थी। शुक्रवार रात करीब दो बजे ग्वालियर-बरेली हाईवे पर यह बस जब बसरेहर थाना क्षेत्र के सेंगर नदी पुल के पास से गुजर रही थी। तभी सामने से आए एक ट्रक से बचने के लिए चालक ने बस को सड़क के किनारे की तरफ काटा। इसी दौरान बस के पहिये गड्ढों में धंस गए और बस खाई की ओर झुक गई। सड़क की ओर पहिये हवा में उठ गए। बस को असंतुलित होता देख चालक ने गाड़ी रोक दी।
यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। घटनास्थल के पास मौजूद वैष्णो ढाबे पर मौजूद लोग बस की ओर दौड़ पड़े। बस में सवार सभी यात्रियों को धीरे धीरे बाहर निकाला। ललितपुर जिले के देवगढ़ निवासी रोडवेज बस चालक शिशुपाल ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक ने जब अपनी गाड़ी दूसरी ओर नहीं काटी। सीधे बस की ओर आता दिखा तो उसने बस को सड़क के किनारे की ओर किया। जिसमें पहिये गड्ढों में धंस गए।
रात में ही बस चालक इटावा आया और क्रेन लेकर मौके पर पहुंचा। बस को गड्ढों से बाहर निकाला। इस दौरान सभी यात्री वैष्णो ढाबा पर बस के रवाना होने का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यात्री आगे की ओर रवाना हुए।
यात्रियों ने बताया कि बस अगर एक फुट और सड़क के किनारे चली जाती तो करीब 50 फुट गहराई में जाकर गिरती। जिसे देखकर यात्री घबराए हुए दिखे। हादसे की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी गई।