जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही घाटी में बने तनावपूर्ण हालात में तेजी से सुधार से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। फिर से हालात को बेपटरी करने के लिए धमकी भरे पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद भी रहीं। पोस्टर चस्पा किए जाने के मद्देनजर कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं सोमवार की सुबह श्रीनगर की सड़कों पर वाहनों की कतारें बता रही थीं कि घाटी के हालात तेजी से सुधर रहे हैं।
तो इस वजह से बौखलाए हैं आतंकी, देखिए कश्मीर के बदलते हालात की ये तस्वीरें