आगरा से जयपुर-अजमेर सफर करते हैं तो पढ़ लें नया रास्ता,

अमेरिका के राष्ट्रपति के आगरा आगमन पर ईदगाह बस स्टैंड से परिवहन निगम की बस सेवाएं रविवार की शाम से बंद हो गईं। ईदगाह बस स्टैंड से जयपुर, अजमेर और दिल्ली जाने वाली बसें अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) से चलाई गई, जबकि कागारौल, किरावली, जगनेर की बसें भी शहर के भीतर नहीं आ रही हैं। 


अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला खेरिया हवाई अड्डे से ईदगाह बस स्टैंड के सामने होकर गुजरेगा। इसके मद्देनजर ईदगाह बस स्टैंड से यातायात 23 की शाम को बंद कर दिया गया। यहां से उत्तर प्रदेश और राजस्थान रोडवेज की 110 बसों का संचालन किया जाता है।

24 फरवरी को सुबह से ही यहां न कोई बस आएगी और न ही यहां से रवाना की जाएगी। ईदगाह डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि आगरा से कागारौल, जगनेर, फतेहपुरसीकरी जाने वाली बसों के चालक, परिचालकों को निर्देशित किया गया है, वह बसों को मलपुरा तक ही लेकर आएं। दो दिन इन रूटों पर भी ईदगाह से रोडवेज बसें नहीं मिल सकेंगी।